संदेश

अगस्त, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Rajasthan CET Graduation Level Syllabus 2024: Exam Pattern PDF, राजस्थान सीईटी स्नातक लेवल न्यू सिलेबस और एक्जाम पैटर्न जारी

  Rajasthan CET Graduation Level Syllabus 2024: CET परीक्षा राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा हर साल आयोजित की जाने वाली एक सामान्य पात्रता परीक्षा है। अभ्यर्थी हर साल यह परीक्षा दे सकते हैं। राजस्थान सीईटी ग्रेजुएशन लेवल परीक्षा में पास होने के लिए उम्मीदवारों को 40% अंक हासिल करना अनिवार्य होगा। इस सीईटी ग्रेजुएशन लेवल में 11 भर्तियों को शामिल किया गया है। CET सर्टिफिकेट की वैधता एक साल के लिए रखी गई है। कर्मचारी बोर्ड द्वारा 21 सितम्बर से 24 सितम्बर 2024 तक सीईटी एग्जाम आयोजित किए जाएंगे। CET Notification 2024 के साथ ही CET Graduation Level New Syllabus और सीईटी ग्रेजुएशन लेवल एग्जाम पैटर्न भी जारी किया गया है। सीईटी 2024 सिलेबस अभ्यर्थी कर्मचारी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा हमने अभ्यर्थियों की सहायता के लिए इस आर्टिकल के अंत मे  RSMSSB CET Syllabus 2024 Download  करने का सीधा लिंक उपलब्ध करा दिया है सामान्य पात्रता परीक्षा ऑफलाइन आयोजित की जाएगी। सामान्य पात्रता परीक्षा 12वीं और स्नातक दो स्तरों पर आयोजित की जाएगी। सीईटी 12वीं स्तर परीक्षा में

जन सेवक सीताराम जी अग्रवाल के प्रयासों से सीकर रोड टायर वाली गली से आपणी दुकान रोड लैंडमार्क मेहता हॉस्पिटल, सूर्या होटल के पास से अपनी ढाणी चौराहा , मेहता हॉस्पिटल से आपने ढाणी चौराहा तक लगभग 1200 मीटर बीसलपुर पाइप लाइन का उदघाटन किया गया

चित्र
 विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में  जन सेवक सीताराम जी अग्रवाल के प्रयासों से सीकर रोड टायर वाली गली से आपणी दुकान रोड लैंडमार्क मेहता हॉस्पिटल, सूर्या होटल के पास से अपनी ढाणी चौराहा , मेहता हॉस्पिटल से आपने ढाणी चौराहा तक लगभग 1200  मीटर बीसलपुर पाइप लाइन का उदघाटन किया गया । इस दौरान कॉलोनी के वरिष्ठ जन वरिष्ठ कांग्रेस जन उपस्थित रहे ।व  सभी कॉलोनी वासियों ने सीताराम जी अग्रवाल को धन्यवाद दिया। इस बीसलपुर पाइप लाइन से आमजन को राहत मिलेगी । *टीम सीताराम अग्रवाल  विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र*

IPL 2020: सुरेश रैना पर भड़के CSK मालिक

चित्र
   इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी टीम चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के लिए शुक्रवार के बाद से मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। शुक्रवार को खबर आई कि टीम का एक गेंदबाज और कुछ स्टाफ सदस्य कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके बाद शनिवार को सुरेश रैना निजी कारण का हवाला देकर स्वदेश रवाना हो गए और इन सबके बाद खबर आई कि सीएसके का एक और खिलाड़ी कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है। सुरेश रैना अब लौटे घर, IPL में नहीं खेलेंगे एक भी मैच  सीएसके के उप-कप्तान सुरेश रैना के आईपीएल 2020 से हटने के फैसले ने सबको चौंका दिया। पहले खबरें आईं कि रैना के परिवार में हुए डकैतों के हमले के चलते वो स्वदेश लौटे, फिर दैनिक जागरण के हवाले से खबर आई कि रैना ने कहा है कि उनके लिए बच्चों की सेहत सबसे बड़ी प्राथमिकता है और सीएसके में ऐसे अचानक कोविड-19 पॉजिटिव केस आने के बाद वो थोड़ा घबरा गए और स्वदेश लौटने का फैसला लिया। इसके बाद सोशल मीडिया पर खबरें आई कि रैना ने होटल रूम को लेकर हुए विवाद के चक्कर में स्वदेश लौटने का फैसला लिया। श्रीनिवासन ने आउटलुक को दिए इंटरव्यू में बताया कि रैना के इस तरह जाने से सभी

‘हल्ला बोल’:#गहलोत सरकार होश में आओ बीजेपी का हल्ला बाेल टॉप , कर्जमाफी, बेरोजगारों को भत्ते-भर्ती का उठाया मुद्दा

चित्र
बीजेपी के आह्वान पर गहलाेत सरकार के खिलाफ चल रहे ‘हल्ला बोल’ कार्यक्रम के दूसरे दिन शनिवार को सोशल मीडिया पर बीजेपी नेताओं, कार्यकर्ताओं व आमजन ने सरकार के खिलाफ जमकर विरोध दर्ज करवाया। साेशल मीडिया के जरिए बिजली, किसान व बेराेजगारी आदि के मुद्दाे काे प्रमुखता से उठाया । सुबह 10 बजे से ही आमजन, भाजपा कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों ने ट्विटर पर ‘गहलोत सरकार होश में आओ’ हैशटैग पर खूब ट्वीट किए। शुरुआती डेढ़ घंटे में ही राज्य सरकार के विरोध में करीब 10 हजार ट्वीट्स हुए और शाम 6 बजे तक 28 हजार से अधिक ट्वीट के साथ ये हैशटैग नेशनल ट्रेंड में रहा। पूर्व सीएम वसुंधरा राजे व कई नेताओं की इस अभियान से दूसरे दिन भी दूरी चर्चा में रही। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने ट्वीट करके कहा कि किसानों को कर्जमाफी, बेरोजगारों को भत्ते और भर्ती, जनता को सस्ती बिजली का झांसा, एक भी पूरी नहीं होने की कोई आशा। इसी हैशटैग पर प्रदेश संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर ने ट्वीट किया कि किसानों की कर्जमाफी जैसे बड़े मुद्दों को भूल, राज्य सरकार जनता को बना रही है ‘फूल’। उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने ट्

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दी चिकित्सा क्षेत्र में 828 करोड़ की सौगात, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने की CM गहलोत की तारीफ

चित्र
  जयपुर:   मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के चिकित्सा तंत्र को मजबूत करते हुए बुधवार को 828 करोड़ के प्रोजेक्ट्स की सौगातें दी. CM गहलोत ने भीलवाड़ा एवं भरतपुर मेडिकल कॉलेज भवन तथा बीकानेर, उदयपुर एवं कोटा के मेडिकल कॉलेजों में सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक का लोकार्पण किया. इस मौके पर केंद्रिय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तारीफ की.  पांच जिलों को 828 करोड़ की चिकित्सा सुविधाओं की सौगात:   निरोगी राजस्थान के सपने को साकार करने के लक्ष्य के साथ प्रदेश के चिकित्सा तंत्र मजबूत करने में जुटे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को प्रदेश के पांच जिलों को 828 करोड़ की चिकित्सा सुविधाओं की सौगात दी. मुख्यमंत्री आवास पर वीसी के माध्यम से हुए इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अलावा चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा, सुभाष गर्ग, बीडी कल्ला भी मौजूद थे. वहीं दिल्ली से केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन व अश्विन चौबे भी वीसी के माध्यम से कार्यक्रम से जुड़े थे. प्रत्येक मेडिकल कॉलेज पर 189 करोड़ खर्च हुए है जबकि सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक पर 150-150 करोड़ खर्च ह

दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी दीवार मेवाड़

चित्र
चीन की दीवार के बाद सबसे लंबी दीवार भारत में है। मेवाड़ के #कुंभलगढ़ किले की दीवार दुनिया की दूसरी सबसे लंबी दीवार है इस दुर्ग का निर्माण महान योद्धा महाराणा कुम्भा ने करवाया था इसके निर्माण में 15 वर्ष (1443-1458) लगे थे। यह दीवार 36 किलोमीटर लंबी है और 15 फीट चौड़ी है। इस पर एक साथ दस घोड़े दौड़ सकते हैं । दिव्य भारत 🙏🏾भव्य भारत 🙏🏾सनातन भारत🙏🏾 समृद्ध भारत 🙏🏾श्रेष्ठ भारत 🙏🏾उत्कृष्ट भारत 🙏🏾

जलझूलनी एकादशी

चित्र
  जलझूलनी एकादशी के पावन अवसर पर समस्त देश एवं प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। यह सुअवसर आप सभी के जीवन में सुख-समृद्धि, उन्नति एवं खुशहाली लेकर आए । 8239784363

राष्ट्रीय खेल दिवस की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।

चित्र
  राष्ट्रीय खेल दिवस की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती पर उन्हें शत्-शत् नमन। मेजर ध्यानचंद का जीवन हमें देशभक्ति की भावना के साथ-साथ लगन और मेहनत से नाम कमाने की प्रेरणा देता है।  # NationalSportsDay  8239784363

JEE - NEET CM ASHOK GEHLOT

चित्र
 29 Aug 2020 राजस्थान सीएम अशोक गहलोत ने जेईई और नीट परीक्षा स्थगित करने की अपील की राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को कोविड-19 महामारी के बीच जेईई और नीट परीक्षा का स्थगित करने की मांग की है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को कोविड-19 महामारी के बीच जेईई और नीट परीक्षा का स्थगित करने की मांग की है। यह कहते हुए कि लाखों छात्र और उनके माता-पिता उनके स्वास्थ्य के बारे में चिंतित हैं। गहलोत ने एक वीडियो संदेश में कहा कि देश कोरोनोवायरस मामलों से भर गया है और महामारी के कारण परिवहन और होटलों की समस्या है। केंद्र को जल्दी से जल्दी फैसला लेना चाहिए क्योंकि बहुत कम बचा है। सरकार को परीक्षा स्थगित करने में संकोच नहीं करना चाहिए। सरकार को छात्रों और अभिभावकों की भावनाओं पर विचार करना चाहिए। मुझे उम्मीद है कि सरकार संवेदनशील व्यवहार करेगी और परीक्षा को स्थगित कर देगी। राजस्थान में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय परीक्षाओं पर, मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए प्रयास कर रही है कि सामाजिक गड़बड़ी को बनाए रखते हुए परीक्षा आयोजित की जाए। जबकि नीट

ANIL KUMAR KUMAWAT (Kt_brothe_rs) BIRTHDAY बहुत-बहुत आभार TEAM SITARAM AGARWAL VDN

चित्र
मेरे जन्मदिन पर आप सभी के बधाई संदेशों एवं शुभकामनाओं के लिए आपका हार्दिक धन्यवाद। आपका प्यार और स्नेह हमेशा बना रहे । बहुत-बहुत आभार  अनिल कुमार कुमावत 8239784363

अभिभावकों पर फीस जमा कराने का दबाव, निजी स्कूल के खिलाफ डीईओ कार्यालय में हंगामा...*

📔 *अभिभावकों पर फीस जमा कराने का दबाव, निजी स्कूल के खिलाफ डीईओ कार्यालय में हंगामा...* शिक्षा विभाग के दफ्तर पहुंचकर अभिभावकों ने जताया रोष, निजी स्कूल पर सरकार के आदेश की अवहेलना का आरोप.... बांसवाड़ा। जिले में कोरोना संक्रमण के दौर में नो स्कूल नो फीस के सरकार के आदेश की शहर के इम्मानुअल मिशन स्कूल में अवहेलना का आरोप लगाते हुए गुरुवार को अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया। अभिभावक रातीतलाई स्थित शिक्षा विभाग के कार्यालय पहुंचे। यहां शिक्षा अधिकारी के समक्ष निजी विद्यालय पर मनमानी का आरोप लगाते हुए रोष जताया। काफी देर हंगाम के बीच शिक्षा अधिकारी ने निजी स्कूल के प्रिंसीपल सुरेश दवे एवं प्रबंधन कमेटी पदाधिकारी को बुलाकर अभिभावकों के साथ बातचीत की एवं सरकार के नियमानुसार ही फीस, कंटेंट सहित अन्य मामलों में कार्रवाई के निर्देश दिए। इस दौरान स्कूल प्रबंधन ने भी विभिन्न तर्क दिए। *बना रहे दबाव, ऑनलाइन क्लास से हटा रहे* अभिभावकों ने बताया कि विद्यालय बच्चों पर फीस जमा कराने को लेकर दबाव बना रहे है। साथ ही ऑनलाइन क्लास से भी हटा रहे हैं, जिससे विद्यार्थी मानसिक रूप से परेशान हो रहे है। इस दौरा

*कॉलेज विद्यार्थियों हेतू अपडेट

*कॉलेज विद्यार्थियों हेतू अपडेट* 👇👇👇👇👇 *राजकीय महाविद्यालयो में प्रथम वर्ष की कक्षा के लिए प्रथम सूची जारी कर दी गई है, तथा अभ्यर्थियों ईमित्र द्वारा शुल्क जमा करवा सकता है।* *शुल्क जमा कराने की अन्तिम तिथि- 2 सितंबर 2020* http://dceapp.rajasthan.gov.in/DCE_Application/SearchMerit.aspx *

JEE-NEET से जुड़ी बड़ी खबर

*JEE-NEET की परीक्षा को स्थगित करने के लिए SC पहुंचे 6 राज्यों के मंत्री* *28 Aug 2020* इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सीएम ममता बनर्जी, ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक और द्रमुक अध्यक्ष एम के स्टालिन सहित कई विपक्षी नेताओं ने ये परीक्षाएं फिलहाल स्थगित करने की मांग की थी। नीट (NEET) और जेईई (JEE) परीक्षा को 6 राज्यों ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, पंजाब, झारखंड, महाराष्ट्र और राजस्थान सरकारों के मंत्रियों ने अदालत के 17 अगस्त के आदेश की समीक्षा करने और सितंबर में होने वाली जेईई-नीट की परीक्षा को टालने की मांग की है। बताया जा रहा है कि 6 राज्यों के मंत्रियों ये याचिका एक साथ अपने निजी हैसियत से दाखिल की है। याचिका में कहा गया है कि सरकार करोना वायरस महामारी की वजह से अभी परीक्षा कराने कि स्थिति में नहीं है। परीक्षा के दौरान स्टूडेंट्स को कोरोना वायरस भी हो सकता है और यह फैल भी सकता है। बता दें कि इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सीएम ममता बनर्जी, ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक और द्रमुक अध्यक्ष एम के स्टालिन सहित कई विपक्षी नेताओं ने ये परीक्षाएं फिलहाल स्थ

FINAL YEAR EXAM UGC (ANIL KUMAR KUMAWAT)

*SC का बड़ा फैसला, 30 सितंबर तक कराने होंगे कॉलेज के एग्जाम, UGC की सलाह के बिना नही टाल सकते एग्जाम* *सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को यूनिवर्सिटी के आखिरी साल की परीक्षाओं पर बड़ा फैसला सुनाया। सुप्रीम कोर्ट ने कहा, राज्यों को 30 सितंबर तक कॉलेज के एग्जाम कराने होंगे। बिना परीक्षा के अंतिम साल के छात्रों को प्रमोट नहीं किया जा सकता।* *नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को यूनिवर्सिटी के आखिरी साल की परीक्षाओं पर बड़ा फैसला सुनाया। सुप्रीम कोर्ट ने कहा, राज्यों को 30 सितंबर तक कॉलेज के एग्जाम कराने होंगे। बिना परीक्षा के अंतिम साल के छात्रों को प्रमोट नहीं किया जा सकता। हालांकि, जो राज्य 30 सितंबर तक परीक्षा नहीं कराना चाहते, उन्हें परीक्षा टालने के लिए यूजीसी से अनुमित के लिए आवेदन करना होगा।* *जस्टिस अशोक भूषण, आर सुभाष रेड्डी और एमआर शाह की बेंच ने कहा, यह छात्रों के भविष्य का फैसला है। इसके साथ ही देश में हायर एजूकेशन के स्टैंडर्ड को बनाए रखने की भी जिम्मेदारी है।* *'राज्य यूजीसी की सलाह पर फैसला ले सकते हैं'* *सुप्रीम कोर्ट ने कहा, परीक्षा कराने के निर्देश वाला यूजीसी का सर

ANIL KUMAR KUMAWAT

चित्र
रामदेव जयंती की आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं l #RamdevJayanti "तेजा दशमी" के महापर्व की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं| सत्यवादी वीर तेजाजी महाराज की कृपा आप पर हमेशा बनी रहें| जय वीर तेजाजी! #TejaDashmi  

Rajasthan BSTC Admit Card 2020 released. Direct link to download

चित्र
Rajasthan BSTC Admit Card 2020: The Department of Elementary Education, Rajasthan has released the admit card for the Basic School Teacher Certificate (BSTC) 2020 examination. The Pre D. El. Ed. examination admit cards have been released on the official website of DEE Rajasthan. Those who have registered for the exam can download their admit cards or hall tickets at predeled.com. The Rajasthan BSTC examination is scheduled to be conducted on August 31, 2020. Candidates are advised to bring a copy of their hall tickets to their respective examination centre or else they won’t be entertained. Rajasthan BSTC Admit Card 2020: How to download Step 1: Visit the official website of DEE Rajasthan at predeled.com Step 2: On the homepage, click on the link 'Rajasthan BSTC Admit Card 2020' Step 3: A new page will appear on the screen Step 4: Enter all the required credentials Step 5: Click on the submit option Step 6: Your Rajasthan BSTC admit card will appear on

B.S.T.C ADMIT CARD

नोटिस में कहा गया है, 'प्री डीएलएड परीक्षा 2020 के लिए अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। अभ्यर्थियों को चाहिए कि वे संबंधित वेबसाइट से डाउनलोड कर प्रिंट ले लें। प्री डीएलएड परीक्षा के समस्त अभ्यर्थियों को यह हिदायत दी जाती है कि वे फर्जी वेबसाइट्स, फेक न्यूज एवं अफवाहों पर ध्यान नहीं दें। परीक्षा हर सूरत में राज्य के समस्या 33 जिलों में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 31 अगस्त 2020 को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे के दरमियान आयोजित होगी।' एडमिट कार्ड यूं करें डाउनलोड www.predeled.com पर जाएं। बाएं हाथ पर दिए गए प्रवेश पत्र के लिंक पर क्लिक करें। एप्लीकेशन आईडी व पासवर्ड डालकर लॉग-इन करें। आपका एडमिट कार्ड सामने आ जाएगा।

जोहर दिवस

चित्र
महारानी पद्मावती व हज़ारों वीरांगनाओं का जौहर हमारी नारी शक्ति के बलिदान को दर्शाता है , जो हमारे देश के गौरव का प्रतीक है|  आज जौहर दिवस पर उन सभी वीरांगनाओं के साहस, शौर्य और बलिदान को शत-शत नमन करता हूँ जिन्होंने चरित्रता, त्याग, वीरता और अभूतपूर्व शौर्य दिखाया था।#जौहरदिवस

Vidhyadhar Nagar Sikar Road BRTS

चित्र
विद्याधर नगर के जन सेवक श्री सीताराम जी अग्रवाल ने आदरणीय मुख्यमंत्री श्री अशोक जी गहलोत  व मंत्री श्री शांति धारीवाल जी को पत्र लिखा आए दिन चोमू पुलिया से लेकर 14 नंबर तक बीआरटीएस कॉरिडोर में दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही है इसको देखते हुए जनसेवक सीताराम जी ने मुख्यमंत्री जी से आग्रह किया है कि इस बीआरटीएस कॉरिडोर को हटवाए और आमजन को राहत प्रदान करें । अनिल कुमावत 8239784363

राधा अष्टमी

चित्र
  आप सभी को राधा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं। भगवान श्रीकृष्ण और श्री राधा रानी की कृपा आप सभी पर बनी रहें। 8239784363 Anil Kumar Kumawat

स्नेह, सेवा, त्याग एवं करुणा की प्रतिमूर्ति, भारत रत्न, नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित मदर टेरेसा जी की जयंती

चित्र
स्नेह, सेवा, त्याग एवं करुणा की प्रतिमूर्ति, भारत रत्न, नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित मदर टेरेसा जी की जयंती पर उन्हें कोटि कोटि नमन l @GovindDotasra @RajGovOfficial @INCRajasthan @zeerajasthan_ 8239784363 Anil Kumar Kumawat

बड़े भाई रोहित जी जोशी को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई व शुभकामनाएँ l

चित्र
बड़े भाई रोहित जी जोशी को जन्मदिन की बहुत बहुत  बधाई व शुभकामनाएँ l

झोटवाड़ा थाना इंचार्ज श्रीमान विक्रम सिंह जी की धर्मपत्नी जी के निधन की खबर सुन कर स्तब्ध और दुःखी हूँ भगवान दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और इस दुःख की घड़ी को सहन करने की परिवार को शक्ति दे ॐ शांति 🙏🙏😔😔

चित्र
झोटवाड़ा थाना इंचार्ज श्रीमान विक्रम सिंह जी की धर्मपत्नी जी के निधन की खबर सुन कर स्तब्ध और दुःखी हूँ भगवान दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और इस दुःख की घड़ी को सहन करने की परिवार को शक्ति दे ॐ शांति  🙏 🙏 😔 😔

SITARAM AGARWAL

चित्र
  *आप सभी की दुवा से आज   # COVID19   *की मेरी रिपोर्ट नेगेटिव आयी है चिकित्सको के निर्देशानुसार आगामी कुछ दिनों तक मुझे क्वारेन्टीन रहना पड़ेगा,बहुत जल्द आप सभी के मध्य पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर जन सेवा हेतु उपस्थित हो जाऊंगा* । *सीताराम अग्रवाल*

श्री मती #मंजू चौहान (जेरठी) जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं #शुभकामनाएं🎂🎂🎂💐💐

चित्र
श्री मती #मंजू चौहान (जेरठी) जी  को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं #शुभकामनाएं🎂🎂🎂💐💐

#Ganesh chaturthi 2020

चित्र
  वक्रतुंड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ:। निर्विघ्नं कुरु मे देव: सर्वकार्येषु सर्वदा।। श्री गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।  # Ganeshchaturthi  8239784363

Team Sitaram Agarwal Rajiv Gandhi

चित्र
  पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय श्री राजीव गांधी जी की जयंती पर विद्याधर नगर विधान सभा में सीताराम जी अग्रवाल के निर्देशानुसार टीम सीताराम अग्रवाल ने क्षेत्र में वृक्षारोपण किया साथ ही कांग्रेस कार्यालय रोड नंबर 3 सीकर रोड जयपुर पर पुष्पांजलि अर्पित की अनिल कुमार कुमावत  8239784363

Team Sitaram Agarwal :- Rajiv Gandhi

  पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय श्री राजीव गांधी जी की जयंती पर आज विद्याधर नगर विधान सभा में सीताराम जी अग्रवाल के निर्देशानुसार टीम सीताराम अग्रवाल ने क्षेत्र में वृक्षारोपण किया साथ ही कांग्रेस कार्यालय रोड नंबर 3 सीकर रोड जयपुर पर पुष्पांजलि अर्पित की कांग्रेस कार्यालय प्रभारी महेश अग्रवाल ने बताया कि इस दौरान जेपी सैनी सुनील शर्मा अनिल पारीक हरेंद्र पाल जादौन, राजेश मालपुरा, अनिल कुमार कुमावत, अमित जांगिड विशाल सैनी आदी उपस्ति रहे 

AhmedPatel Birthday

चित्र
  कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व सांसद, परम सम्माननीय श्री अहमद पटेल(@ahmedpatel जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें। मैं आपके स्वस्थ जीवन एवं लम्बी आयु की कामना करता हूँ।   # AhmedPatel

RAJIV GANDHI

चित्र
 पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय श्री राजीव गांधी जी की जयंती पर आज विद्याधर नगर विधान सभा में सीताराम जी अग्रवाल के निर्देशानुसार टीम सीताराम अग्रवाल ने क्षेत्र में वृक्षारोपण किया साथ ही कांग्रेस कार्यालय रोड नंबर 3 सीकर रोड जयपुर पर पुष्पांजलि अर्पित की कांग्रेस कार्यालय प्रभारी महेश अग्रवाल ने बताया कि इस दौरान जेपी सैनी सुनील शर्मा अनिल पारीक हरेंद्र पाल जादौन, राजेश मालपुरा, अनिल कुमार कुमावत, अमित जांगिड़, विशाल सैनी आदि उपस्थित रहे।

आप सभी को 74वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।|| जय हिन्द || @GovindDotasra @SachinPilot @INCIndia @RahulGandhi @drcpjoshi

चित्र
आप सभी को 74वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। || जय हिन्द || @GovindDotasra @SachinPilot @INCIndia @RahulGandhi @drcpjoshi 

Anil Kumar Kumawat Kt_brothe_rs

चित्र
श्री कृष्णा जन्माष्टमी की बधाई I  जन्माष्टमी  के शुभ अवसर पर मैं सभी देशवासियोँ के लिए मंगल कामना करती हूँ कि श्री कृष्णा की कृपा आप पर और आपके पूरे परिवार पर हमेशा बनी रहे I #HappyJanmashtami 8239784363

Anil Kumar Kumawat 8239784363

चित्र
*श्री रामचंद्र कृपालु भजमन हरण भव भय दारुणम्* | *नवकंज लोचन कंज मुख कर कंज पद कन्जारुणम्।।* *जय श्रीराम*  *मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जन्मभूमि मंदिर के भूमिपूजन एवं शिलान्यास के सुअवसर पर आप सभी  को हार्दिक शुभकामनाएं।* *जय श्री राम!* 8239784363