संदेश

UGC FINAL YEAR EXAM लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भारतीय संविधान की अनुसूचियां और उनके विषय ✍🏻

 ✍🏻 भारतीय संविधान की अनुसूचियां और उनके विषय   ✓पहली अनुसूची...      विषय - राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की सूची ✓ दूसरी अनुसूची...     विषय - महत्वपूर्ण पदाधिकारियों के प्रावधान ✓ तीसरी अनुसूची...     विषय - शपथ या प्रतिज्ञान के रूप ✓ चौथी अनुसूची...      विषय - राज्यों की परिषद में सीटों का आवंटन ✓ पांचवीं अनुसूची...     विषय - अनुसूचित क्षेत्रों और अनुसूचित     जनजातियों का प्रशासन             ✓ छठी अनुसूची...     विषय - असम, मेघालय, त्रिपुरा और मिजोरम     राज्यों में जनजातीय क्षेत्रों का प्रशासन                    ✓ सातवीं अनुसूची...               विषय - संघ सूची, राज्य सूची और समवर्ती सूची ✓ आठवीं अनुसूची...    ☛ विषय - मान्यता प्राप्त भाषाओं की सूची ✓ नौवीं अनुसूची...    विषय - कुछ अधिनियमों और विनियमों की   मान्यता ✓ दसवीं अनुसूची. ..    विषय - दल-बदल के आधार पर अयोग्यता ✓ ग्यारहवीं अनुसूची. ..   विषय - पंचायतों की शक्तियां, अधिकार और    उत्तरदायित्व         ✓ बारहवीं अनुसूची...          विषय - नगरपालिकाओं की शक्तियां, अधिकार और उत्तरदायित्व         पोस्ट पसंद आए तो react

Rajasthan University admit card 2020: राजस्थान यूनिवर्सिटी यूजी परीक्षा के एडमिट कार्ड univraj.org पर जारी

चित्र
Rajasthan University UG Admit Card 2020: राजस्थान यूनिवर्सिटी ने अंडर ग्रेजुएशन (यूजी) मेन एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। परीक्षार्थी univraj.org पर जाकर अपने कोर्स के एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इससे पहले राजस्थान यूनिवर्सिटी ने टाइम टेबल ( Rajasthan University date sheet 2020) जारी कर दिया था। बीए नॉन कॉलेज की मुख्य परीक्षाएं 19 फरवरी और बीए, बीकाम, बीएससी के छात्रों की परीक्षाएं 2 मार्च से होंगी। यूनिवर्सिटी में यूजी और पीजी के लिए 5.50 लाख स्टूडेंट्स ने फॉर्म भरे थे। इनमें से 63 हजार स्टूडेंट्स नॉन कॉलेज के रूप में यूजी करेंगे। तीनों विषयों की स्नातक परीक्षाएं 21 मई तक चलेंगी पार्ट 1 की परीक्षाओं का टाइम सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक, पार्ट 2 का टाइम दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक और पार्ट 3 का टाइम सुबह 7 बजे से 10 बजे तक रखा गया है। Rajasthan University Time Table 2020 देखने के लिए क्लिक करें Rajasthan University UG admit card 2020: यूं करें डाउनलोड - राजस्थान यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट univraj.org पर जाएं। - Admit Card के लिंक पर क्लिक करें। - UG और स्ट्

राजस्थान विश्वविद्यालय में अंडरग्रैजुएट अंतिम वर्ष के एग्जाम 18 सितंबर से आरंभ होंगे तथा 26 अक्टूबर तक चलेंगे

चित्र
  राजस्थान विश्वविद्यालय में अंडरग्रैजुएट अंतिम वर्ष के एग्जाम 18 सितंबर से आरंभ होंगे तथा 26 अक्टूबर तक चलेंगे राजस्थान विश्वविद्यालय में बुधवार को अंडरग्रैजुएट अंतिम वर्ष की परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है: -   एग्जाम 18 सितंबर से आरंभ होंगे तथा 26 अक्टूबर तक चलेंगे इन परीक्षाओं में लगभग 160000 विद्यार्थी बैठेंगे कोरोनावायरस के प्रकोप को देखते हुए परीक्षा के पैटर्न में बदलाव किए गए हैं  अब परीक्षा 3 घंटे के बजाय 2 घंटे की होगी इसके साथ ही विद्यार्थियों को हर सेक्शन के प्रसन्न करने के बजाय पांच प्रश्नों में से किसी कोई भी तीन प्रश्नों के जवाब देंगे हर सेक्शन में प्रश्न का जवाब देना जरूरी नहीं होगा अभी केवल बीए बीएससी बीकॉम का ही टाइम टेबल जारी किया गया bba bca or pg का टाइम टेबल एक-दो दिन में जारी कर दिया जाएगा तीन शिफ्ट में होगी परीक्षा 20 केंद्र बढ़ाये  गए है।   परीक्षा नियंत्रक वीके गुप्ता ने बताया कि एग्जाम तीन शिफ्ट में होंगे हर पारी के बाद केंद्र को सेनीटाइज करवाया जाएगा सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के लिए परीक्षा केंद्रों की संख्या में बढ़ोतरी की गई है मार्च की तुलना में अब 2

#Jaipur: अंतिम वर्ष की परीक्षाओं से जुड़ा मामला सितंबर लास्ट में फाइनल ईयर के बाकी बचे एग्जाम, MHA गाइडलाइन का होगा पालन

चित्र
  ऑफ लाइन करवाई जा सकेंगी परीक्षाएं, साथ ही विद्यार्थियों को भी मिलेगा तैयारी का मौका, सितंबर के अंतिम सप्ताह में हो सकती परीक्षा, जानकार सूत्रों ने दिए संकेत, 25 सिंतबर से करवाई जा सकती परीक्षा रा जस्थान सरकार के मुताबिक, टाइम टेबल बनाकर फाइनल ईयर और लास्ट सेमेस्टर (Last Semester) के एग्जाम सितंबर महीने में कराने की तैयारी की जा रही है. जयपुर.  राजस्थान (Rajasthan) में कोरोना महामारी (COVID-19) के चलते उच्च शिक्षा की स्थगित हुई बकाया परीक्षाएं सितंबर महीने के तीसरे सप्ताह में आयोजित होंगी. परीक्षाओं को लेकर गहलोत सरकार ने आदेश जारी कर दिए हैं. राज्य के सभी सरकारी और निजी विश्वविद्यालयों को यूजीसी (UGC) के निर्देशानुसार यूनिवर्सिटी की अंतिम वर्ष (Final Year) की शेष परीक्षाएं आयोजित कराने को कहा गया है. 28 अगस्त के सुप्रीम कोर्ट के आदेश की पालना में राज्य सरकार ने कहा है कि अंतिम वर्ष और अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं समय सारणी बनाकर सितंबर महीने के तीसरे सप्ताह में कराई जाए. सरकार के मुताबिक, अगर परीक्षाएं 30 सितंबर तक संभव नहीं हो तो  Exam's  की अवधि बढ़ाने के लिए  यूनिवर्सिटीज राज्य

FINAL YEAR EXAM UGC (ANIL KUMAR KUMAWAT)

*SC का बड़ा फैसला, 30 सितंबर तक कराने होंगे कॉलेज के एग्जाम, UGC की सलाह के बिना नही टाल सकते एग्जाम* *सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को यूनिवर्सिटी के आखिरी साल की परीक्षाओं पर बड़ा फैसला सुनाया। सुप्रीम कोर्ट ने कहा, राज्यों को 30 सितंबर तक कॉलेज के एग्जाम कराने होंगे। बिना परीक्षा के अंतिम साल के छात्रों को प्रमोट नहीं किया जा सकता।* *नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को यूनिवर्सिटी के आखिरी साल की परीक्षाओं पर बड़ा फैसला सुनाया। सुप्रीम कोर्ट ने कहा, राज्यों को 30 सितंबर तक कॉलेज के एग्जाम कराने होंगे। बिना परीक्षा के अंतिम साल के छात्रों को प्रमोट नहीं किया जा सकता। हालांकि, जो राज्य 30 सितंबर तक परीक्षा नहीं कराना चाहते, उन्हें परीक्षा टालने के लिए यूजीसी से अनुमित के लिए आवेदन करना होगा।* *जस्टिस अशोक भूषण, आर सुभाष रेड्डी और एमआर शाह की बेंच ने कहा, यह छात्रों के भविष्य का फैसला है। इसके साथ ही देश में हायर एजूकेशन के स्टैंडर्ड को बनाए रखने की भी जिम्मेदारी है।* *'राज्य यूजीसी की सलाह पर फैसला ले सकते हैं'* *सुप्रीम कोर्ट ने कहा, परीक्षा कराने के निर्देश वाला यूजीसी का सर