Rajasthan CET Graduation Level Syllabus 2024: Exam Pattern PDF, राजस्थान सीईटी स्नातक लेवल न्यू सिलेबस और एक्जाम पैटर्न जारी

  Rajasthan CET Graduation Level Syllabus 2024: CET परीक्षा राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा हर साल आयोजित की जाने वाली एक सामान्य पात्रता परीक्षा है। अभ्यर्थी हर साल यह परीक्षा दे सकते हैं। राजस्थान सीईटी ग्रेजुएशन लेवल परीक्षा में पास होने के लिए उम्मीदवारों को 40% अंक हासिल करना अनिवार्य होगा। इस सीईटी ग्रेजुएशन लेवल में 11 भर्तियों को शामिल किया गया है। CET सर्टिफिकेट की वैधता एक साल के लिए रखी गई है। कर्मचारी बोर्ड द्वारा 21 सितम्बर से 24 सितम्बर 2024 तक सीईटी एग्जाम आयोजित किए जाएंगे। CET Notification 2024 के साथ ही CET Graduation Level New Syllabus और सीईटी ग्रेजुएशन लेवल एग्जाम पैटर्न भी जारी किया गया है। सीईटी 2024 सिलेबस अभ्यर्थी कर्मचारी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा हमने अभ्यर्थियों की सहायता के लिए इस आर्टिकल के अंत मे  RSMSSB CET Syllabus 2024 Download  करने का सीधा लिंक उपलब्ध करा दिया है सामान्य पात्रता परीक्षा ऑफलाइन आयोजित की जाएगी। सामान्य पात्रता परीक्षा 12वीं और स्नातक दो स्तरों पर आयोजित की जाएगी। सीईटी 12वीं स्तर परीक्षा में

Rajasthan Police Constable Exam 2020 Date:




 Rajasthan Police Constable Exam 2020 Date: राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) में 5438 कांस्टेबल के पदों पर भर्ती परीक्षा आयोजित करने की तिथि को लेकर लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्टों में आई जानकारी के अनुसार, अब यह भर्ती परीक्षा नवंबर के महीने में आयोजित किए जाने की सबसे अधिक संभावना है. डीजीपी भूपेंद्र सिंह (DGP Bhupendra Singh) ने जानकारी साझा किया है कि परीक्षा की तैयारी शुरू हो गई है. परीक्षा के लिए 17.50 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया है

प्रदेश के 17 लाख अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म

कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की तिथि तय; 6, 7 और 8 नवंबर काे हाेगी

पुलिस मुख्यालय ने कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की तिथि आखिरकार घाेषित कर दी है। भर्ती परीक्षा 6, 7, और 8 नवंबर काे हाेगी। 5,438 पदाें के लिए आयाेजित इस भर्ती परीक्षा में 17 लाख से अधिक आवेदन आए हैं। पुलिस महानिदेशक डाॅ. भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि बुधवार काे हुई मीटिंग में परीक्षा तिथि तय की गई।

ऑफलाइन हाेने वाली परीक्षा काे लेकर पुलिस मुख्यालय ने पूरी तैयारी कर ली है। जिलों में परीक्षा सेंटर्स बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। जिलाें में 15 अक्टूबर तक परीक्षा सेंटर्स बना दिए जाएंगे। एक दिन में दाे पारियाें में भर्ती परीक्षा कराई जाएगी।

जिला स्तर पर विशेष माॅनिटरिंग सेल बनाई जा रही हैं। गाैरतलब है कि पुलिस मुख्यालय परीक्षा काे मई में ही आयाेजित करवाने काे लेकर तैयारियां की गई थीं, लेकिन काेराेना संक्रमण के चलते परीक्षा अगस्त में करवाने पर सहमति बनी। मगर अगस्त में भी तेेजी से संक्रमण फैलने के चलते नवंबर में परीक्षा आयाेजित करने काे लेकर सहमति बनी है।

 परीक्षा 6, 7 और 8 नवंबर को आयोजित की जाएगी  . इस मामले पर एक समिति की बैठक के बाद तारीखों की घोषणा की गई थी. कोरोना महामारी की वजह से परीक्षा में देरी हुई है. परीक्षा आयोजित करने में सबसे बड़ी चुनौती इन पदों के लिए प्राप्त आवेदनों की बड़ी संख्या है. बता दें कि इन पदों के लिए नोटिफिकेशन दिसंबर 2019 में जारी की गई थी और फरवरी 2020 तक आवेदन स्वीकार किए गए थे. देशभर में लॉकडाउन की वजह से परीक्षा की तारीखों की घोषणा करने में देरी हुई.

COVID19 के बीच परीक्षा (Rajasthan Police Constable Exam) शुरू करने के लिए सभी बुनियादी जाँच के साथ सोशल डिस्टेंसिंग और हेल्थ से संबंधित सभी सुरक्षा उपायों को बनाए रखने की भी चुनौती है. परीक्षा आयोजित करने के लिए प्रशासन को 15 करोड़ अधिक खर्च करने की संभावना है. प्रदेश ने परीक्षा अब नवंबर के महीने में आयोजित करने के लिए कमर कस रहा है. केवल उस समय अंतिम रूप दिया जाएगा जब आधिकारिक सूचना police.rajasthan.gov.in पर जारी की जाएगी. साथ ही उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि नवीनतम अपडेट और जानकारी के लिए बीच-बीच में आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें

काफी ज्यादा है आवेदनों की संख्या
परीक्षा करवाने में सबसे बड़ा चैलेंज ये है कि अप्लीकेशंस की संख्या काफी ज्यादा हो गई है. नोटिफिकेशन को दिसंबर 2019 में जारी किया गया था. आवेदन करने की अंतिम तारीख फरवरी में थी. हालांकि, पूरे देश में लॉकडाउन की वजह से परीक्षा की तारीखों में और ज्यादा देरी हुई.


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सिताराम अग्रवाल - लोकसभा प्रत्याशी मंजू शर्मा के समर्थन में मीटिंग।

चुनावी रंग : विद्याधर नगर में घोड़ी पर बैठकर प्रचार करते दिखे कांग्रेस प्रत्याशी सीताराम अग्रवाल

सिताराम अग्रवाल - लोकसभा प्रत्याशी मंजू शर्मा के समर्थन में मीटिंग।