राजावास: फीस माफ कराने के लिए स्कूल के सामने अभिभावकों ने किया प्रदर्शन
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
राजमार्ग पर बड़पीपली स्थित एक निजी स्कूल के सामने अभिभावकों ने तीसरे दिन भी फीस माफ करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया। जानकारी के अनुसार राजावास निवासी अमित शर्मा ने बताया कि लॉकडाउन के बाद से विद्यालय प्रशासन द्वारा ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जा रही थी। वहीं कुछ दिन पहले फीस नही देने पर विद्यालय प्रशासन ने बच्चों को ऑनलाइन कक्षाओं से बाहर कर दिया व फीस नहीं देने वाले बच्चों को एग्जाम में शामिल नहीं करने को कहा।
इसके विरोध में स्कूल के गेट के सामने काफी अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ विरोध जताया। वहीं इस मौके पर काफी अभिभावक मौजूद थे। वहीं स्कूल प्रशासन के मैनेजमेंट डायरेक्टर ने बताया कि हमने 2019-2020 की फीस के अनुरूप ही फीस ले रहे है। कोरोना के कारण ही हर साल वृद्धि के अनुरूप फीस को भी नही बढ़ाया बल्कि वर्तमान फीस में 20 प्रतिशत की रियायत दी जा रही है। उनकी पालना की जाएगी। वहीं अभिभावक गुरूवार को अति कलेक्टर से भी लिखित शिकायत लेकर मिले। जहां से शिकायत के बारे में शिक्षा अधिकारी को तीन दिन में जांच करने के आदेश दिए गए है।
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें