संदेश

Rajasthan CET Graduation Level Syllabus 2024: Exam Pattern PDF, राजस्थान सीईटी स्नातक लेवल न्यू सिलेबस और एक्जाम पैटर्न जारी

  Rajasthan CET Graduation Level Syllabus 2024: CET परीक्षा राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा हर साल आयोजित की जाने वाली एक सामान्य पात्रता परीक्षा है। अभ्यर्थी हर साल यह परीक्षा दे सकते हैं। राजस्थान सीईटी ग्रेजुएशन लेवल परीक्षा में पास होने के लिए उम्मीदवारों को 40% अंक हासिल करना अनिवार्य होगा। इस सीईटी ग्रेजुएशन लेवल में 11 भर्तियों को शामिल किया गया है। CET सर्टिफिकेट की वैधता एक साल के लिए रखी गई है। कर्मचारी बोर्ड द्वारा 21 सितम्बर से 24 सितम्बर 2024 तक सीईटी एग्जाम आयोजित किए जाएंगे। CET Notification 2024 के साथ ही CET Graduation Level New Syllabus और सीईटी ग्रेजुएशन लेवल एग्जाम पैटर्न भी जारी किया गया है। सीईटी 2024 सिलेबस अभ्यर्थी कर्मचारी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा हमने अभ्यर्थियों की सहायता के लिए इस आर्टिकल के अंत मे  RSMSSB CET Syllabus 2024 Download  करने का सीधा लिंक उपलब्ध करा दिया है सामान्य पात्रता परीक्षा ऑफलाइन आयोजित की जाएगी। सामान्य पात्रता परीक्षा 12वीं और स्नातक दो स्तरों पर आयोजित की जाएगी। सीईटी 12वीं स्तर परीक्षा में

#mission 2020 #congress वार्ड संख्या 06 जयपुर ग्रेटर महेश अग्रवाल पार्षद प्रत्याशी को सीतापुरी व शिवा नगर 4 का मिला समर्थन

चित्र
  #mission 2020 #congress वार्ड संख्या 06 जयपुर ग्रेटर महेश अग्रवाल पार्षद प्रत्याशी को सीतापुरी व शिवा नगर -4,वार्ड वासियों  का मिला समर्थन  लहर नही ललकार है दावेदार नही हक़दार है संघर्षो के आदी है.. संघर्ष हमारी गाथा है... सत्ता का शौक नही... जनसेवा से हमारा नाता है!!!  # mission  2020  # congress  वार्ड संख्या 06 जयपुर ग्रेटर महेश अग्रवाल पार्षद प्रत्याशी को मत एवं समर्थन देकर विजय बनावे!! 🙏 🙏 🙏  9610225560

!!! #mission 2020 #congress वार्ड संख्या 06 जयपुर ग्रेटर महेश अग्रवाल

चित्र
लहर नही ललकार है दावेदार नही हक़दार है संघर्षो के आदी है.. संघर्ष हमारी गाथा है... सत्ता का शौक नही... जनसेवा से हमारा नाता है!!! #mission 2020 #congress वार्ड संख्या 06 जयपुर ग्रेटर महेश अग्रवाल  पार्षद प्रत्याशी को मत एवं समर्थन देकर विजय बनावे!!🙏🙏🙏 9610225560

वार्ड न 06 से कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी श्री महेश जी अग्रवाल को कॉलोनीवासियों ने दिया समर्थन

चित्र
  वार्ड न 06 से कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी श्री महेश जी अग्रवाल द्वारा जनसम्पर्क किया गया इस दोरान कॉलोनीवासियों ने समर्थन दिया अनिल कुमार कुमावत 8239784363

कांग्रेस प्रधान कार्यालय वार्ड नंबर 06 का उद्घाटन

चित्र
वार्ड 6 कांग्रेस पार्षद प्रधान कार्यालय उद्घाटन किया गया कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी श्री महेश जी अग्रवाल स्थान :-  एनसी पूनिया न्यूरो केयर 80 फिट रोड 4C हर्ष होटल के पास न्यू लोहा मंडी रोड मचेड़ा जयपुर इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री भावी जी मीणा, और WARD NO 2 से कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी केसरमल शर्मा वार्ड नंबर 13 से कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी पंकज जी सिंगोदिया (सैनी) मुकेश जी शर्मा सुनील शर्मा वरिष्ठ कांग्रेस जन एवं सम्माननीय कॉलोनीवासी उपस्थित रहे। इस दौरान उपस्थित कॉलोनी वासियों ने अपना समर्थन दिया। इस दौरान वार्ड की प्रमुख समस्या पानी को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी श्री महेश जी अग्रवाल ने कहा कि उनका प्रमुख कार्य संपूर्ण वार्ड को बीसलपुर पेयजल योजना से जुड़वाना वह ब्रज कॉलोनी में पानी की टंकी का निर्माण करवाना है।  :- अनिल कुमार कुमावत

हाथरस से ग्राउंड रिपोर्ट: कमरे में कैद रहा पीड़ित परिवार, आज भी रसोई में खाना नहीं बन सका; आज आरोपियों के परिवारों के साथ ठाकुरों की महापंचायत

चित्र
  पीड़िता के परिवार का कहना है कि वो नार्को टेस्ट करवाने के लिए तैयार नहीं हैं, उनका कहना है कि हमने कहीं नहीं देखा कि किसी पीड़ित परिवार का नार्को टेस्ट होता है ठाकुरों का कहना है कि उनके समाज के चार युवकों को झूठा फंसाया जा रहा है और पुलिस और प्रशासन मीडिया और राजनेताओं के दबाव में काम कर रहा है टीवी चैनलों ने अपनी लाइव रिपोर्ट में कहा कि पीड़ित का भाई और मां-बाप अस्थियां उठाने पहुंचे हैं, जबकि पीड़ित के सगे परिवार से वहां कोई नहीं था हाथरस में हुए कथित गैंगरेप के बीस दिन बाद और पीड़ित का शव जलाए जाने के चार दिन बाद अब गांव और परिवार का माहौल बदला हुआ है। शनिवार को दो दिन के बैन के बाद गांव से लॉकडाउन हटा लिया गया और मीडिया को गांव में जाने की अनुमति दे दी गई। कैमरामैन और रिपोर्टर भागते-दौड़ते, हांफते-हांफते जब पीड़िता के घर पहुंचे तो परिजन बात करने के लिए बहुत उत्सुक नहीं दिखे। अब तक मीडिया से खुलकर बात करता रहा परिवार कुछ असमंजस में, कुछ गुमसुम नजर आया। उत्तर प्रदेश के डीजीपी एचसी अवस्थी और अतिरिक्त गृह सचिव अवनीश अवस्थी पीड़ित परिवार से बात करने पहुंचे। पीड़ित की मां ने धीमी आवाज

राजस्थान PTET का रिजल्ट जारी 🔰

  ptetdcb2020.org 👉 उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने जारी किया रिजल्ट 👆 सबसे पहले नाम, रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर से यहां से निकाले अपना रिजल्ट

दो जिलों ने बिगाड़ा राजस्थान का गणित:प्रदेश के 31% पॉजिटिव व मौतें जयपुर और जाेधपुर में; सैंपलिंग सिर्फ 25% ही, संक्रमण बढ़ रहा, फिर सैंपलिंग कम क्यों?

चित्र
  प्रदेश के 61% एक्टिव केस भी जयपुर-जोधपुर से ही 25 दिन में 49 हजार केस बढ़ने के बाद 26वें दिन गिरे रोगी, पिछले दिन से 61 कम प्रदेश में लगातार 25 दिन कोरोना केस बढ़ने के बाद पहली बार 26वें दिन पिछले दिन कम संक्रमित मिले। शनिवार को 2150 केस आए जो शुक्रवार से 61 कम हैं। 14 मौतें भी हुई। इन 25 दिनों में 49,310 रोगी बढ़े, 379 की मौत हो गई। हालांकि, 4 अति संक्रमित जिलों जयपुर, जोधपुर, अलवर, भीलवाड़ा व बीकानेर में संक्रमण यथावत है। शनिवार को जयपुर में 424, जोधपुर में 347, अलवर में 169, भीलवाड़ा में 155 व बीकानेर में 171 रोगी मिले। अब कुल संक्रमित 1,41,846 व माैतें 1530 हो गई हैं। प्रदेश में कोरोना का गणित भी जयपुर-जोधपुर ने बिगाड़ा है। 31% मौतें व इतने ही रोगी इन्हीं दो जिलाें से हैं, लेकिन प्रदेश की 25% जांचें ही यहां हुई हैं। शनिवार को 2003 रोगी रिकवर हुए। अब तक 1,19,241 रिकवर हो चुके। 5 बिंदुओं से समझें, क्यों इन दोनों जिलों में संक्रमण प्रदेश पर भारी रोगी दोनों जिलों में संक्रमण दर 5% से भी ऊपर जयपुर में 22,758, जोधपुर में 21,163 को मिलाकर कुल 43,921 संक्रमित हैं। {जयपुर में संक्रमण दर 5.