Rajasthan CET Graduation Level Syllabus 2024: Exam Pattern PDF, राजस्थान सीईटी स्नातक लेवल न्यू सिलेबस और एक्जाम पैटर्न जारी

  Rajasthan CET Graduation Level Syllabus 2024: CET परीक्षा राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा हर साल आयोजित की जाने वाली एक सामान्य पात्रता परीक्षा है। अभ्यर्थी हर साल यह परीक्षा दे सकते हैं। राजस्थान सीईटी ग्रेजुएशन लेवल परीक्षा में पास होने के लिए उम्मीदवारों को 40% अंक हासिल करना अनिवार्य होगा। इस सीईटी ग्रेजुएशन लेवल में 11 भर्तियों को शामिल किया गया है। CET सर्टिफिकेट की वैधता एक साल के लिए रखी गई है। कर्मचारी बोर्ड द्वारा 21 सितम्बर से 24 सितम्बर 2024 तक सीईटी एग्जाम आयोजित किए जाएंगे। CET Notification 2024 के साथ ही CET Graduation Level New Syllabus और सीईटी ग्रेजुएशन लेवल एग्जाम पैटर्न भी जारी किया गया है। सीईटी 2024 सिलेबस अभ्यर्थी कर्मचारी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा हमने अभ्यर्थियों की सहायता के लिए इस आर्टिकल के अंत मे  RSMSSB CET Syllabus 2024 Download  करने का सीधा लिंक उपलब्ध करा दिया है सामान्य पात्रता परीक्षा ऑफलाइन आयोजित की जाएगी। सामान्य पात्रता परीक्षा 12वीं और स्नातक दो स्तरों पर आयोजित की जाएगी। सीईटी 12वीं स्तर परीक्षा में

दो जिलों ने बिगाड़ा राजस्थान का गणित:प्रदेश के 31% पॉजिटिव व मौतें जयपुर और जाेधपुर में; सैंपलिंग सिर्फ 25% ही, संक्रमण बढ़ रहा, फिर सैंपलिंग कम क्यों?

 



प्रदेश के 61% एक्टिव केस भी जयपुर-जोधपुर से ही
25 दिन में 49 हजार केस बढ़ने के बाद 26वें दिन गिरे रोगी, पिछले दिन से 61 कम

प्रदेश में लगातार 25 दिन कोरोना केस बढ़ने के बाद पहली बार 26वें दिन पिछले दिन कम संक्रमित मिले। शनिवार को 2150 केस आए जो शुक्रवार से 61 कम हैं। 14 मौतें भी हुई। इन 25 दिनों में 49,310 रोगी बढ़े, 379 की मौत हो गई। हालांकि, 4 अति संक्रमित जिलों जयपुर, जोधपुर, अलवर, भीलवाड़ा व बीकानेर में संक्रमण यथावत है।
शनिवार को जयपुर में 424, जोधपुर में 347, अलवर में 169, भीलवाड़ा में 155 व बीकानेर में 171 रोगी मिले। अब कुल संक्रमित 1,41,846 व माैतें 1530 हो गई हैं। प्रदेश में कोरोना का गणित भी जयपुर-जोधपुर ने बिगाड़ा है। 31% मौतें व इतने ही रोगी इन्हीं दो जिलाें से हैं, लेकिन प्रदेश की 25% जांचें ही यहां हुई हैं। शनिवार को 2003 रोगी रिकवर हुए। अब तक 1,19,241 रिकवर हो चुके।

5 बिंदुओं से समझें, क्यों इन दोनों जिलों में संक्रमण प्रदेश पर भारी
रोगी
दोनों जिलों में संक्रमण दर 5% से भी ऊपर
जयपुर में 22,758, जोधपुर में 21,163 को मिलाकर कुल 43,921 संक्रमित हैं। {जयपुर में संक्रमण दर 5.68% व जोधपुर में 5.27% है। प्रदेश में यही आंकड़ा 4.45% है।

मौतें
जयपुर में मृत्युदर 1.42%, प्रदेश में 1% के ही करीब
जयपुर में 325, जोधपुर में 147 मौतें हो चुकीं। दोनों जिलों में 472 मौतें हो चुकीं। {प्रदेश में अब तक 1530 की मौत चुकी है। यानी मृत्युदर 1.07% है। जयपुर मंे मृत्युदर 1.42% है।


सैंपलिंग
दोनों जिलों में 8 लाख से अधिक टेस्ट हो चुके हैं
प्रदेश में अब तक 31.82 लाख सैंपल लिए गए हैं। जयपुर में 4 लाख, जोधपुर में 4.01 लाख जांचें हुईं। {संक्रमण दर यहां ज्यादा है। इस लिहाज से टेस्ट अधिक होने चाहिए थे।

एक्टिव केस


प्रदेश में एक्टिव केस 21 हजार पार, आधे से ज्यादा जयपुर और जोधपुर में
एक्टिव केस लगातार बढ़ रहे हैं। अब प्रदेश में 21,075 एक्टिव केस हैं। इनमें से 8249 जयपुर, 4689 जोधपुर में हैं। यानी आधे से अधिक एक्टिव केस इन्हीं दो जिलों में हैं।


रिकवरी
प्रदेश में रिकवरी रेट पहली बार 84% के पार, इन दोनों का हिस्सा सिर्फ 25%
प्रदेश में रिकवरी रेट पहली बार 84% के पार जाकर 84.06% हो गई है। दोनों जिलों की हिस्सेदारी 25% ही है। जयपुर में 14,184, जाेधपुर में 16,327 ही रोगी रिकवर हुए।


7 सितंबर से हर दिन पिछले दिन से ज्यादा रोगी आए
7 सितंबर1580 8 सितंबर 1590 9 सितंबर 1610 10 सितंबर 1640 11 सितंबर 1660 12 सितंबर 1669 13 सितंबर 1703 14 सितंबर 1730 15 सितंबर 1760 16 सितंबर 1782 17 सितंबर 1793 18 सितंबर 1817 19 सितंबर 1834 20 सितंबर 1865 21 सितंबर 1892 22 सितंबर 1912 23 सितंबर 1946 24 सितंबर 1981 25 सितंबर 2010 26 सितंबर 2045 27 सितंबर 2084 28 सितंबर 2112 29 सितंबर 2148 30 सितंबर 2173 1 अक्टूबर 2193 2 अक्टूबर 2211 3 अक्टूबर 2150 {25 दिनों में 49310 रोगी आए, अब कुल संक्रमित 1.41 लाख पार।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सिताराम अग्रवाल - लोकसभा प्रत्याशी मंजू शर्मा के समर्थन में मीटिंग।

चुनावी रंग : विद्याधर नगर में घोड़ी पर बैठकर प्रचार करते दिखे कांग्रेस प्रत्याशी सीताराम अग्रवाल

सिताराम अग्रवाल - लोकसभा प्रत्याशी मंजू शर्मा के समर्थन में मीटिंग।