Rajasthan CET Graduation Level Syllabus 2024: Exam Pattern PDF, राजस्थान सीईटी स्नातक लेवल न्यू सिलेबस और एक्जाम पैटर्न जारी

  Rajasthan CET Graduation Level Syllabus 2024: CET परीक्षा राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा हर साल आयोजित की जाने वाली एक सामान्य पात्रता परीक्षा है। अभ्यर्थी हर साल यह परीक्षा दे सकते हैं। राजस्थान सीईटी ग्रेजुएशन लेवल परीक्षा में पास होने के लिए उम्मीदवारों को 40% अंक हासिल करना अनिवार्य होगा। इस सीईटी ग्रेजुएशन लेवल में 11 भर्तियों को शामिल किया गया है। CET सर्टिफिकेट की वैधता एक साल के लिए रखी गई है। कर्मचारी बोर्ड द्वारा 21 सितम्बर से 24 सितम्बर 2024 तक सीईटी एग्जाम आयोजित किए जाएंगे। CET Notification 2024 के साथ ही CET Graduation Level New Syllabus और सीईटी ग्रेजुएशन लेवल एग्जाम पैटर्न भी जारी किया गया है। सीईटी 2024 सिलेबस अभ्यर्थी कर्मचारी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा हमने अभ्यर्थियों की सहायता के लिए इस आर्टिकल के अंत मे  RSMSSB CET Syllabus 2024 Download  करने का सीधा लिंक उपलब्ध करा दिया है सामान्य पात्रता परीक्षा ऑफलाइन आयोजित की जाएगी। सामान्य पात्रता परीक्षा 12वीं और स्नातक दो स्तरों पर आयोजित की जाएगी। सीईटी 12वीं स्तर परीक्षा में

#IRFAN KHAN

I am saddened and shocked to know about the untimely demise of one of our country's most versatile actors, #IrrfanKhan. My heartfelt condolences to his family, friends and fans. May God give them strength. May his soul rest in peace.
Irrfan Khan was one of the most talented actors of Rajasthan, who rose to heights on basis of his acting. He would always remain an inspiration for theatre artists & budding actors in Rajasthan.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सिताराम अग्रवाल - लोकसभा प्रत्याशी मंजू शर्मा के समर्थन में मीटिंग।

चुनावी रंग : विद्याधर नगर में घोड़ी पर बैठकर प्रचार करते दिखे कांग्रेस प्रत्याशी सीताराम अग्रवाल

सिताराम अग्रवाल - लोकसभा प्रत्याशी मंजू शर्मा के समर्थन में मीटिंग।