Rajasthan CET Graduation Level Syllabus 2024: Exam Pattern PDF, राजस्थान सीईटी स्नातक लेवल न्यू सिलेबस और एक्जाम पैटर्न जारी

  Rajasthan CET Graduation Level Syllabus 2024: CET परीक्षा राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा हर साल आयोजित की जाने वाली एक सामान्य पात्रता परीक्षा है। अभ्यर्थी हर साल यह परीक्षा दे सकते हैं। राजस्थान सीईटी ग्रेजुएशन लेवल परीक्षा में पास होने के लिए उम्मीदवारों को 40% अंक हासिल करना अनिवार्य होगा। इस सीईटी ग्रेजुएशन लेवल में 11 भर्तियों को शामिल किया गया है। CET सर्टिफिकेट की वैधता एक साल के लिए रखी गई है। कर्मचारी बोर्ड द्वारा 21 सितम्बर से 24 सितम्बर 2024 तक सीईटी एग्जाम आयोजित किए जाएंगे। CET Notification 2024 के साथ ही CET Graduation Level New Syllabus और सीईटी ग्रेजुएशन लेवल एग्जाम पैटर्न भी जारी किया गया है। सीईटी 2024 सिलेबस अभ्यर्थी कर्मचारी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा हमने अभ्यर्थियों की सहायता के लिए इस आर्टिकल के अंत मे  RSMSSB CET Syllabus 2024 Download  करने का सीधा लिंक उपलब्ध करा दिया है सामान्य पात्रता परीक्षा ऑफलाइन आयोजित की जाएगी। सामान्य पात्रता परीक्षा 12वीं और स्नातक दो स्तरों पर आयोजित की जाएगी। सीईटी 12वीं स्तर परीक्षा में

Anil kumar kumawat General Secretary Block Vidhyadhar Nagar

On the occasion of World Health Day, I wish you all good health. Today, as we face one of our biggest challenges in the Corona Pandemic, we all stand united to ensure everyone remains safe and healthy. Right now the well being of our people should be our collective focus.‬

This year’s theme celebrates the work of nurses & mid wives, I also urge you to celebrate the work of all health care professionals, paramedics & front line workers, who risk infection & their lives to ensure all of us & our families remain safe‬
‪Stay Home, Stay Healthy, Stay Safe‬

स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मन का वास होता है। हमें सदैव अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहना चाहिए। विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर आइये, हम स्वयं को स्वस्थ रखने के साथ-साथ दूसरों को भी स्वस्थ रहने की प्रेरणा देने हेतु समाज में जागरूकता फैलाकर एक स्वस्थ राष्ट्र के निर्माण का संकल्प लें।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सिताराम अग्रवाल - लोकसभा प्रत्याशी मंजू शर्मा के समर्थन में मीटिंग।

चुनावी रंग : विद्याधर नगर में घोड़ी पर बैठकर प्रचार करते दिखे कांग्रेस प्रत्याशी सीताराम अग्रवाल

सिताराम अग्रवाल - लोकसभा प्रत्याशी मंजू शर्मा के समर्थन में मीटिंग।