संदेश

अप्रैल, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भारतीय संविधान की अनुसूचियां और उनके विषय ✍🏻

 ✍🏻 भारतीय संविधान की अनुसूचियां और उनके विषय   ✓पहली अनुसूची...      विषय - राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की सूची ✓ दूसरी अनुसूची...     विषय - महत्वपूर्ण पदाधिकारियों के प्रावधान ✓ तीसरी अनुसूची...     विषय - शपथ या प्रतिज्ञान के रूप ✓ चौथी अनुसूची...      विषय - राज्यों की परिषद में सीटों का आवंटन ✓ पांचवीं अनुसूची...     विषय - अनुसूचित क्षेत्रों और अनुसूचित     जनजातियों का प्रशासन             ✓ छठी अनुसूची...     विषय - असम, मेघालय, त्रिपुरा और मिजोरम     राज्यों में जनजातीय क्षेत्रों का प्रशासन                    ✓ सातवीं अनुसूची...               विषय - संघ सूची, राज्य सूची और समवर्ती सूची ✓ आठवीं अनुसूची...    ☛ विषय - मान्यता प्राप्त भाषाओं की सूची ✓ नौवीं अनुसूची...    विषय - कुछ अधिनियमों और विनियमों की   मान्यता ✓ दसवीं अनुसूची. ..    विषय - दल-बदल के आधार पर अयोग्यता ✓ ग्यारहवीं अनुसूची. ..   विषय - पंचायतों की शक्तियां, अधिकार और    उत्तरदायित्व         ✓ बारहवीं अनुसूची...          विषय - नगरपालिकाओं की शक्तियां, अधिकार और उत्तरदायित्व         पोस्ट पसंद आए तो react

राज्य में हर मिनट मिल रहे 4 नए संक्रमित, जयपुर, जोधपुर, उदयपुर के बाद अब कोटा बना हॉटस्पॉट; 61% मरीज ऐसे जिनकी आयु 44 साल से नीचे

चित्र
राजस्थान में कोरोना बेलगाम हो चुका है। बीते 24 घंटों में राजस्थान में कोरोना से ग्रसित 6 हजार 658 संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं। वहीं 33 मरीजों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में हर मिनट में कोरोना के चार नए संक्रमित सामने आ रहे हैं। यूथ को चपेट में ले रहा कोरोना राजस्थान में कोरोना से हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। राजस्थान में अब तक आए केस में करीब 61% मरीज ऐसे हैं, जिनकी उम्र 44 साल से नीचे है। सरकार ने कोरोना केस में हो रही जबरदस्त बढ़ोतरी को देखते हुए आज (शुक्रवार) शाम 6 बजे से 19 अप्रैल सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन लगा दिया है। वहीं, सभी धार्मिक स्थलों को शुक्रवार सुबह से ही आमजन के लिए बंद कर दिया गया है। सारी सख्ती बेअसर सरकार की सारी सख्ती बेअसर साबित हो रही है। गुरुवार को राज्य में 6658 संक्रमित मिले, जो अब तक के काेरोनाकाल में एक दिन में संक्रमितों की संख्या में सबसे अधिक है। अप्रैल शुरुआती 13 दिन के आंकड़ों पर नजर डालें तो पता चलता है कि राज्य में 61% से ज्यादा संक्रमित वे लोग है, जिनकी उम्र 44 या उससे नीचे है। वहीं सबसे कम 16.52% संक्रमित 60 या उससे ज्यादा उम्र के हैं, जबकि 22% लोग वे ह

राजस्थान बोर्ड की परीक्षाएं टलीं:स्टेट बोर्ड की 10वीं-12वीं की परीक्षाएं स्थगित हुईं; 8वीं, 9वीं और 11वीं के छात्रों को बिना परीक्षा प्रमोट किया जाएगा

चित्र
  CBSE की परीक्षाएं रद्द और स्थगित करने फैसले के कुछ घंटे बाद राजस्थान सरकार ने भी 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। इन परीक्षाओं को कब कराया जाएगा, इस पर फैसला बाद में होगा। बोर्ड परीक्षाएं स्थगित करने के शिक्षा विभाग के प्रस्ताव को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंजूरी दे दी। इसके साथ ही राज्य सरकार ने 8वीं, 9वीं और 11वीं के विद्यार्थियों को सीधे अगली कक्षाओं में प्रमोट करने का फैसला किया है। CM गहलोत ने 3 घंटे में परीक्षा टालने को मंजूरी दी शिक्षा विभाग ने बोर्ड परीक्षाएं टालने का प्रस्ताव आज ही मुख्यमंत्री को भेजा था। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने 2 बजे मुख्यमंत्री की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कहा था- CBSE ने भी बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं आगे खिसकाने में ही फायदा है। इसके तीन घंटे बाद ही मुख्यमंत्री ने बोर्ड परीक्षाएं स्थगित करने का फैसला कर दिया। 6 मई से शुरू होने थे बोर्ड के एग्जाम राजस्थान में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक की परीक्षा 6 मई से शुरू होने वाली थीं। वहीं, 8वीं बोर्ड पैटर्न परीक्षा भी 5 मई से शुरू हो रही है। ये प

*आज सेक्टर 4 विद्याधर नगर में वार्ड नंबर 24 के शिव मंदिर हनुमान परिसर में कोरोना वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया।

चित्र
*आज सेक्टर 4 विद्याधर नगर में वार्ड नंबर 24 के कांग्रेस वार्ड प्रत्याशी डॉ पुष्पा खंडेलवाल की अगुवाई में शिव मंदिर हनुमान परिसर में कोरोना वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया उक्त कैंप के मुख्य अतिथि विद्याधर नगर विधान सभा के लोकप्रिय जननायक श्रीमान सीताराम जी अग्रवाल साहब ने पधार कर कार्यक्रम का शुभारंभ कर लोगों को कोरोना से बचने के लिए सरकार द्वारा गाइडलाइन की पालना करने के लिए प्रेरित किया गया साथ ही उन्होंने भविष्य में कोरोना से बचने के लिए सभी को कोरोनावायरस का लगवाने का आह्वान किया उन्होंने बताया कि राजस्थान सरकार पूरे हिंदुस्तान में लोक डाउन में कोरोना से लड़ने के लिए सबसे अच्छा उदाहरण है साथ ही कोरोना  वैक्सीनेशन कि टीकाकरण में भी  हिंदुस्तान में राजस्थान पहले पायदान पर है* ! *आदरणीय अग्रवाल साहब ने कैंप की सराहना करते हुए नागरिक सेवा समिति के अध्यक्ष बाबूलाल पालीवाल एवं मैनेजमेंट कमेटी में श्रीमान रवि जी शर्मा व्याख्याता श्रीमान कमल किशोर गुप्ता जेपी कॉलोनी श्रीमान महेश जी खुटेटा श्रीमान ओम प्रकाश जी चौहान प्रधानाध्यापक श्रीमान त्रिलोक जी वर्मा प्रशासनिक अधिकारी एडवोकेट गजेंद्र

राजस्थान में गरीब सवर्णों के लिए बड़ा फैसला:सरकारी नौकरियों में EWS कैटेगरी के पुरुषों को उम्र में 5 और महिलाओं को 10 साल की छूट मिलेगी

चित्र
  गहलोत कैबिनेट ने दी मंजूरी, सरकार ने कई परीक्षाओं की तारीख आगे बढ़ाई गहलोत कैबिनेट ने EWS युवाओं को सरकारी नौकरियों में आयु सीमा में छूट देने के लिए नियमों में बदलाव को मंजूरी दी है (फाइल फोटो) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य के गरीब सवर्णों को सरकारी नौकरी की उम्र सीमा में छूट देने की घोषणा की है। इसके तहत EWS (आर्थिक रूप से कमजोर) वर्ग के युवाओं को सरकारी नौकरियों में SC-ST और OBC की तर्ज पर अधिकतम आयु सीमा में 5 से 10 साल की छूट मिलेगी। राज्य की तीन सीटों पर उपचुनाव से ठीक पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में इस फैसले को मंजूरी दी गई। कैबिनेट के इस फैसले के बाद ऐसे कैंडिडेट जो सरकारी नौकरी में नियुक्ति के लिए सेवा नियमों में तय आयु सीमा को पार कर चुके हैं। उन्हें भी अन्य आरक्षित वर्गों के कैंडिडेट की तरह आयु में छूट मिलेगी। EWS (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) के पुरुष अभ्यर्थियों को अन्य आरक्षित वर्गों के समान अधिकतम आयु सीमा में 5 साल और महिला अभ्यर्थियों को 10 साल की छूट मिल सकेगी। अब तक EWS वर्ग को सरकारी सेवा में आरक्षण तो था, ले

कोरोना केस बढ़ने पर अब स्कूलों पर पाबंदी:शहरों से सटे ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में भी 9वीं तक की कक्षाएं बंद करने की तैयारी, अभी सिर्फ शहरों के स्कूल बंद हैं

चित्र
  चिकित्सा राज्य मंत्री सुभाष गर्ग ने कहा- शहरों से सटे ग्रामीण इलाकों के स्कूल भी बंद होने चाहिए कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार अब शहरों से सटे ग्रामीण इलाकों के स्कूलों में भी एक से 9वीं तक की कक्षाओं को बंद करने पर विचार कर रही है। मौजूदा गाइडलाइन में शहरी क्षेत्र के पहली से 9वीं तक स्कूल बंद हैं। लेकिन ग्रामीण इलाकों के स्कूल खुले हैं। अब शहरों की परिधि में आने वाले ग्रामीण स्कूलों में भी पहली से 9वीं तक की कक्षाओं के विद्यार्थियों को नहीं बुलाने पर विचार हो रहा है। इस पर सरकार जल्द फैसला करने वाली है। गृह विभाग मुख्यमंत्री की मंजूरी के बाद जल्द आदेश जारी करेगा। सरकार ने दो दिन पहले नई गाइडलाइंस जारी कर सिनेमा हॉल, क्लब, स्वीमिंग पूल को बंद करने के आदेश दिए थे। साथ ही शहरों क्षेत्रों में पहली से 9वीं कक्षा और कॉलेजों में यूजी-पीजी फाइनल को छोड़ बाकी कक्षाओं को बंद करने के आदेश दिए थे। अब सामने आया है कि शहरों के पास के गांवों में ऐसे कई स्कूल हैं जहां बहुत से बच्चे शहरों से पढ़ने जाते हैं। इस वजह से संक्रमण की आशंका बनी हुई है। सोमवार देर रात मुख्यमंत्री की काेरेाना समी

विद्याधर नगर विधानसभा के जन सेवक सीताराम अग्रवाल ने किया सड़क उदघाटन।

चित्र
रोड उद्घाटन  झोटवाड़ा पुलिया से लेकर नाड़ी के फाटक होते हुए सितवाली फाटक बैनाड़  तक की रोड का उद्घाटन जन सेवक नेता  श्री सीताराम जी अग्रवाल के कर कमलों द्वारा किया गया।  इस दौरान क्षेत्रवासी उपस्थित रहे क्षेत्रवासियों ने माला व साफा पहनाकर सीताराम अग्रवाल का किया स्वागत व धन्यवाद दिया ।ये रॉड लगभग 2 करोड़ 10 लाख रुपये की लागत से बन रही है पूर्व पार्षद मंजू शर्मा, हरेन्द्र पाल जादोंन,नरेन्द्र चौधरी सेंटल स्पाइन अध्यक्ष मुकेश बिवाल  पार्षद किशन अजमेरा ,पार्षद महेश अग्रवाल पार्षद लियाकत खान ,पार्षद नसरीन बानो ,पूव पार्षद गोपालकृष्ण शर्मा , पूव पार्षद सुशिल शर्मा , एव सभी वरिष्ठ कांग्रेस जन उपस्थित रहे